किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई के लुहारली टोल उपप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन*

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने एनएचएआई के लुहारली टोल उपप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन* " alt="" aria-hidden="true" />
आज दिनांक 25-11-2019 को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बच्चन प्रधान के नेतृत्व में एनएचएआई टोल के उपप्रबंधक अमरेंद्र झा को ज्ञापन सौंपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि पिछले काफी समय से लुहारली टोल क्षेत्रीय किसानों के लिए फ्री है और किसान अपनी आईडी दिखा कर निकलते आ रहे हैं लेकिन जैसे ही टोल कंपनी की तरफ से अखबार के माध्यम से खबर प्रकाशित की गई की 1 दिसंबर से क्षेत्रीय किसानों के लिए पुरानी व्यवस्था को बंद किया जाएगा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहा की जैसे ही मामला किसान एकता संघ के संज्ञान में आया तो तुरंत संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने आज लुहारली टोल प्रबंधक को अवगत कराया की पुरानी चली आ रही व्यवस्था लागू रहनी चाहिए इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की नई व्यवस्था को किसान एकता संघ और क्षेत्रीय किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर ज्ञापन का समय से संज्ञान नहीं लिया गया तो किसान एकता संघ टोल को फ्री कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा इस मौके पर प्रताप नागर,बृजेश भाटी,जतन प्रधान,सुमित तोगड,बबली बरेहला,हरेंद्र नागर,सुनील भाटी,अरविंद सेक्रेटरी,हर्षित शर्मा,कृष्ण नागर,विकेश यादव,प्रवीण तोंगड़,सतीश,गौरव सहित आदि लोग मौजूद रहे।