आनलाईन झटपट कनेक्शन योजना से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता: प्रबन्ध निदेशक

" alt="" aria-hidden="true" />


मेरठ। अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (आईएएस) प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मेरठ की अध्यक्षता में आज  झटपट कनेक्शन योजना के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डिस्काॅम के अधिशासी अभियन्ता(आई0टी0), अधिशासी अभियन्ता(वि0), उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता (आई0टी0) आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
कार्यशाला के अयोजन का उद्देश्य मुख्यतः नवीन संयोजन देने मे आ रही व्यवहारिक कठिनाईयों दूर करना था। कार्यशाला में मै0 ओमनी-नेट टेकनोलोजी प्रावइवेट लि0 के प्रतिनिधि श्री यादवेन्द्र सिंह द्वारा झटपट कनेक्शन योजना में आॅनलाईन करनेक्शन देने में आ रही परेशानियों को दूर करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। 
कार्यशाला मे श्री यादवेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि इस योजना में नवीन संयोजन हेतु प्रोसेसिंग फीस केवल आॅन लाईन ही जमा की जा सकती है। इस योजना के अन्र्तगत यह भी अवगत कराया गया कि नया कनेक्शन देने से पूर्व इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उस स्थान पर पूर्व में कोई विद्युत संयोजन तो नही था जिस पर विद्युत बकाया था यदि ऐसा पाया जाता है तो उस स्थान पर कदापि नया संयोजन नही दिया जा सकता।
 उल्लेखनीय है कि पूर्व में नये विद्युत संयोजन आॅनलाईन एवं आॅफलाईन मोड में सम्बन्धित खण्ड/उपखण्ड कार्यालय द्वारा निर्गत किये जा रहे थे। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 लखनऊ द्वारा वर्तमान मे अब सभी घरेलू नये संयोजन आॅनलाईन मोड द्वारा झटपट कनेक्शन योजना के तहत दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आवेदक को नया संयोजन, के आवेदन करने मे यदि किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो आवदेक विद्युत हेल्पलाईन न0 1912 पर सम्पर्क कर सकता है। “झटपट कनेक्शन योजना” के तहत नये कनेक्शन के लिये आवेदन की सुविधा कारपोरेशन की वेबसाईट www.uppcl.org उपलब्ध है। साथ ही साथ आवेदन की उपलब्धता एवं जानकारी विद्युत हेल्पलाईन न0 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-180-3002 और जनसुविधा केन्द्रों पर भी उपलब्ध है।
आवेदक को वैबसाइट पर जाकर आॅनलाईन आवेदन करना होगा। इस आवेदन पर निश्चित समय-सीमा में अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा रिपोर्ट लगाते हुए निर्गत करना सुनिश्चित किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता जन सुविधा केन्द्रों के द्वारा आवेदन कर झटपट 'कनेक्शन' प्राप्त कर सकते हैं।
इस सम्बन्ध में  श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (आईएएस) प्रबन्ध निदेशक, द्वारा बताया गया कि आनलाईन झटपट कनेक्शन योजना से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता आऐगी। जिससे कि आवेदक को बिना किसी परेशानी के घर बैठे नये कनेक्शन प्राप्त हो सके। इस सम्बन्ध मे अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नया संयोजन दिये जाने में विद्युत वितरण खण्डों द्वारा अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। झटपट योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवदेनों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये । यदि आवेदक को नया संयोजन मिलने में किसी प्रकार की समस्या है तो उसका शीघ्र समाधान कर आवेदक को नया संयोजन निर्गत किया जाये।