रुपयों के चक्‍कर में हुई थी सुभाष की हत्‍या, पति-पत्नी और दो बेटियों सहित पांच गिरफ्तार

" alt="" aria-hidden="true" />


सहारनपुर। दो दिन पहले थाना फतेहपुर क्षेत्र में गाड़ी से मिली ठेकेदार सुभाष की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है। हत्या की वजह तंत्र क्रिया से साढ़े तीन लाख रुपये के एक करोड़ रुपए बनवाने के चक्कर में हुई थी। पुलिस ने पति, पत्नी और उनकी दो बेटियों सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


गला रेतकर की थी हत्‍या


मंगलवार सुबह गांव नानका के निकट लग्जरी गाड़ी की चालक सीट पर सुभाष की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सुभाष हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव महेश्वरी के रहने वाले थे और देहरादून पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदारी करते थे। एसएसपी ने हत्या का राजफाश करते हुए बताया कि उनकी टीम ने अरशद उसकी पत्नी फिरदौस दो बेटी अजमा व नगमा तथा वकील उर्फ सोनू को पकड़ लिया है।


झांसा देकर करता है ठगी


अरशद तंत्र क्रिया के जरिए रुपयों को कई गुना बनाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है। अरशद ने सुभाष से साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे और बदले में एक करोड़ रुपए करने की बात कही थी। एक करोड़ रुपए नहीं होने पर सुभाष लगातार दबाव बना रहा था। इसी के चलते अरशद ने अपने परिवार व साथी वकील से मिलकर सुभाष की हत्या करने का षड्यंत्र रचा और सोमवार को उसे अपने घर बुला लिया। घर पर चाय में नशीली गोलियां देकर शाम सात बजे तक रखा और ड्राइवर से उनकी गाड़ी को थाना फतेहपुर क्षेत्र के नानका गांव के बाहर घटनास्थल पर खड़ा करवा दिया। सुभाष को अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया और चालक सीट पर बैठाकर गला रेत कर हत्या कर दी। पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।